लंदन में गुस्से का शिकार हुए नवाज, प्रदर्शनकारियों का फ्लैट पर हमला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 10:37 AM (IST)

लंदनः भ्रष्टाचार मामले में फंसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ  की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पाक में हो रही फजाहत के अलावा अब नवाज ब्रिटेन में भी लोगों का गुस्सा झेल रहे हैं। लंदन में नवाज से नाराज प्रदर्शनकारियों ने यहां उनके एवनफील्ड अपार्टमेंट पर हमला करने की कोशिश की। भीड़ ने शरीफ और उनके बेटे हुसैन नवाज के अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ने का  प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारी चाकू और धारदार हथियारों से लैस थे।  

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवनफील्ड हाउस पहुंची और वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। शरीफ के परिवार के पास लंदन के इस इलाके में 4 फ्लैट हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि अपार्टमेंट को हुए नुकसान को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी। आशंका जताई गई है कि इस घटना के पीछे इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी का हाथ हो सकता है। पीटीआइ की ब्रिटिश इकाई ने हालांकि घटना की निंदा करते हुए कहा कि उस पर लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं। इस प्रदर्शन से उसका कोई संबंध नहीं है। पार्टी ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News