अमेरिका छोडऩे वाली कंपनियों को भुगतने होंगे अंजाम: ट्रंप

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 10:19 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश की काम विदेश ले जाने का विचार करने वाली कंपनियों को आगाह किया है कि वे इसका नतीजा सोचकर निर्णय करें। उन्होंने कहा है वह ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं जिसमें उनके लिए कर्मचारियों को निकाल कर बाय-बायज् करना मुश्किल होगा।

 

ट्रंप ने राष्ट्र के नाम अपने साप्ताहिक भाषण में कहा कि वह कर व्यवस्था में बड़े सुधार की तैयारी में लगे हैं। इससे अमेरिका में श्रमिकों और कंपनियों पर कर भार बहुत कम हो जाएगा। उन्होंने कहा, हम अमेरिका में कारोबार करने को और आसान बनाना चाहते हैं।...हम ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं जिसमें कंपनियों के लिए देश छोडऩा पहले से अधिक कठिन हो जाएगा। इसके नतीजे भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि अमेरिका में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हों और ये अवसर अच्छे हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News