जानिए पाकिस्तान को दी जाने वाली राशि का क्या करेगा अमरीका

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 08:02 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक वरिष्ठ अमरीकी सीनेटर के उस प्रस्ताव का समर्थन किया जिसमें पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद को रोकने और इस धन को अमरीका में सड़कों एवं सेतु के निर्माण में लगाने के लिए विधेयक लाने की बात की गई है। ट्रंप ने रिपब्लिकन सीनेटर रैंड पॉल का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘अच्छा विचार है रैंड।’’

पॉल ने पाकिस्तान को मिलने वाली अमरीकी मदद को रोकने और इस पैसे को बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च करने के लिए एक विधेयक लेकर आए हैं और इसके प्रचार के लिए उन्होंने वीडियो पोस्ट किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आने वाले दिनों में पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद बंद करने के लिए विधेयक पेश कर रहा हूं। मेरा विधेयक उस धन को सड़कों और सेतुओं के निर्माण में खर्च करने के लिए ले जाएगा जो पाकिस्तान को जाने वाला था।’’  आतंकवाद का मुकाबला करने में नाकाम रहने को लेकर ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को दो अरब डॉलर की सहायता रोक दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News