अमेरिका में अब साइंस फिक्शन फिल्मों जैसी दिखेगी पुलिस, सड़कों पर गश्त करेंगे बुलेटप्रूफ साइबरट्रक (Video)
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 12:19 PM (IST)

Las Vegas: लास वेगास मेट्रो पुलिस अब बिल्कुल साइंस फिक्शन फिल्मों जैसी दिखेगी। पुलिस विभाग को 10 बुलेटप्रूफ टेस्ला साइबरट्रक मिले हैं, जो उन्हें शहर की सड़कों पर गश्त के लिए और भी ताकतवर बनाएंगे। इन हाईटेक साइबरट्रक वाहनों को वेंचर कैपिटलिस्ट बेन होरोविट्ज़ ने दान में दिया है। इन ट्रकों को UP.FIT नामक कंपनी ने विशेष रूप से पुलिस उपयोग के लिए तैयार किया है।
🇺🇸 LAS VEGAS POLICE UNVEIL BULLETPROOF TESLA CYBERTRUCK FLEET
The Las Vegas Metro Police are about to look like they rolled straight out of The Mandalorian.
They’re getting 10 Tesla Cybertrucks to patrol the Strip, thanks to venture capitalist Ben Horowitz, who donated the… https://t.co/uVnItQKjVS pic.twitter.com/XNHRcpywS1
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) October 19, 2025
कंपनी ने इनमें बुलेटप्रूफ स्टेनलेस स्टील बॉडी, आपातकालीन लाइटें, सायरन, मजबूत बंपर, ऑफ-रोड क्षमता और उन्नत तकनीक जोड़ी है जिससे पुलिस तेजी से प्रतिक्रिया दे सके।शेरिफ केविन मैकमहिल ने बताया कि ये वाहन न सिर्फ पुलिसकर्मियों की सुरक्षा बढ़ाएंगे बल्कि युवाओं को पुलिस सेवा में शामिल होने के लिए भी आकर्षित करेंगे। उन्होंने कहा, “ये ट्रक हमारे जवानों को हर परिस्थिति में सुरक्षित रखेंगे।” इस कदम के साथ लास वेगास अमेरिका का पहला ऐसा शहर बन गया है जिसके पास इतनी बड़ी संख्या में बुलेटप्रूफ टेस्ला साइबरट्रक पुलिस फ्लीट है। माना जा रहा है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी इस अनोखी पहल से खुश होंगे।