जाधव मामले में लाहौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की वकीलों को चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 02:15 PM (IST)

लाहौर: लाहौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने वकीलों को कुलभूषण जाधव का केस न लड़ने की चेतावनी दी है। दरअसल हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने ये बात स्पष्ट कर दी है कि अगर किसी भी वकील ने मौत की सजा पाए भारतीय कुलभूषण जाधव का केस लड़ा तो उसकी सदस्यता रद कर दी जाएगी। 


एसोसिएशन के महासचिव आमेर सईद रान ने शुक्रवार को एक बैठक के बाद बताया कि बार ने जाधव मामले में पाकिस्तान सरकार से किसी भी विदेशी दबाव के आगे नहीं झुकने का आग्रह किया है। भारत ने जाधव को अपना बेटा घोषित किया है और पाकिस्तान सरकार पर उसे रिहा करने का दबाव बना रहा है। हमारी मांग है कि पाकिस्तानी जिंदगियों से खिलवाड़ करने वाले जाधव को कतई बख्शा न जाए और उसकी फांसी सुनिश्चित की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News