रूस ने  ट्रंप पर साधा निशानाः कहा-यूक्रेन मुद्दे पर ट्रंप का "खीजना" स्वभाविक, वह भावुक हो रहे

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 03:04 PM (IST)

International Desk: क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप  का यूक्रेन शांति प्रक्रिया के प्रति “भावनात्मक” रवैया पूरी तरह से सामान्य और समझने योग्य है। पेस्कोव ने RT को बताया कि ट्रंप ने बार-बार वार्ता में रुकावट पर अपनी निराशा जताई है। ट्रंप ने पहले माना था कि उनके व्यक्तिगत संबंध रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन  के साथ होने के कारण यूक्रेन समस्या का हल आसान होगा।

 

ट्रंप ने गुरुवार को कहा,  “उन्होंने वास्तव में मुझे निराश किया।” पेस्कोव ने कहा कि मॉस्को समझता है कि ट्रंप इस मुद्दे पर भावुक हैं, क्योंकि वे व्यक्तिगत रूप से संघर्ष के समाधान में शामिल हैं। उन्होंने कहा, “हम मानते हैं कि अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप व्यक्तिगत रूप से यूक्रेन में समाधान लाने की अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति बनाए रखेंगे। इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप का इस मुद्दे पर भावुक होना पूरी तरह से समझने योग्य है।” रूस के विदेश मंत्री  सर्गेई लावरोव ने भी ट्रंप की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की निराशा उनके व्यवसाय-केंद्रित दृष्टिकोण  को दर्शाती है।

 

लावरोव ने चैनल वन को बताया, “अमेरिकी राष्ट्रपति एक सक्रिय व्यक्ति हैं, जो डील और व्यवसाय के मामलों में विश्वास रखते हैं। जब ट्रंप कहते हैं कि वे निराश हैं, इसका एक कारण यह है कि वे त्वरित समाधान चाहते हैं। कुछ मामलों में यह संभव है, लेकिन अन्य में नहीं।” हाल के हफ्तों में ट्रंप ने वार्ता में प्रगति न होने पर असंतोष व्यक्त किया और रूस पर नई प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि वे आगे और प्रतिबंध लगाने को तैयार हैं, लेकिन पहले अमेरिका के यूरोपीय सहयोगियों को रूसी तेल की खरीद बंद करनी होगी। ट्रंप ने कहा,  “मैं अन्य कदम उठाने को तैयार हूं, लेकिन तब नहीं जब मैं जिनके लिए लड़ रहा हूं वे रूस से तेल खरीद रहे हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News