खामेनेई ने ट्रंप के न्यूक्लियर दावे का उड़ाया मजाक, कहा- देखते रहो “हसीन सपने”, इजरायल पर भी साधा निशाना
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 03:55 PM (IST)
International Desk: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका के परमाणु हमलों में ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम नष्ट नहीं हुआ है। खामेनेई ने ट्रंप के बयान को “हसीन सपने” करार दिया और गाजा में शांति प्रयासों पर भी सवाल उठाए।
ट्रंप के दावे पर खामेनेई का जवाब
खामेनेई ने कहा कि ट्रंप का यह दावा भ्रामक है कि जून में अमेरिकी हमलों के बाद ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाएं मिट चुकी हैं। उन्होंने कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति शेखी बघारते हैं कि हमने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट कर दिया। ट्रंप ऐसा सोचते हैं तो ठीक है, वह हसीन सपने देखते रहें।
इजराइल पर भी कसा तंज
”सुप्रीम लीडर ने ट्रंप की हालिया इजरायल यात्रा की भी आलोचना की। खामेनेई ने कहा कि ट्रंप वहां खोखली बातें करके यहूदी शासन का मनोबल बढ़ाने गए थे। उन्होंने जोड़ा कि ईरान के साथ 12 दिनों के युद्ध में इजरायल को जो झटका लगा, उससे वह पूरी तरह हतोत्साहित है।
ट्रंप का हालिया बयान
हाल ही में वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा था, “आज ईरान अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रहा है। दो हफ्ते पहले खबर आई कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है। इस पर मैंने कहा कि इसकी चिंता मत करो। ऐसे होने से पहले हमला करते हुए उसे मिटा दिया जाएगा।”
अमेरिका-ईरान तनाव
ट्रंप और खामेनेई के बयान अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर लंबे समय से चल रहे तनाव को और बढ़ाने का संकेत देते हैं। अमेरिका का आरोप है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है, जबकि ईरान का कहना है कि उसकी गतिविधियां शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए हैं। इस साल जून में अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी भी की थी।
