कैलाश मानसरोवर के यात्रियों के लिए लगेंगे ऑक्सीजन बार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 10:31 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
दारचेन (तिब्बत-चीन)(वार्ता): अगले साल से कैलाश मानसरोवर आने वाले यात्रियों के लिए तिब्बत का प्रशासन कैलाश पर्वत के परिक्रमा मार्ग में ऑक्सीजन बार लगाने की तैयारी कर रहा है और यात्रा के आधार शिविर दारचेन और भारत एवं नेपाल की सीमा के समीप तकलाकोट या पुरांग में चिकित्सा सुविधा भी शुरू करेगा।
PunjabKesari, kundli tv कैलाश मानसरोवर
भारत से हर साल विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित यात्रा में करीब डेढ़ हजार यात्री भगवान शंकर के धाम आते हैं जबकि नेपाल के निजी टूर ऑप्रेटरों के माध्यम से ल्हासा या हिल्सा सिमीकोट के रास्ते भी हजारों यात्री आते हैं। अधिकांश यात्री मैदानी इलाकों के होते हैं और समुद्र तल से करीब 15 हजार फुट की ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोग बीमार भी पड़ जाते हैं। तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र में अली प्रीफैक्चर के विदेश विभाग के महानिदेशक आवांग ने कहा कि यात्रा के मार्ग में कुछ स्थानों पर ऑक्सीजन बार लगाने का फैसला हुआ है। इस समय वैज्ञानिक ढंग से इस बात का अध्ययन किया जा रहा है कि किस-किस बिंदु पर इन्हें लगाया जाए, जिससे किसी भी यात्री को तत्काल ऑक्सीजन की सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि कुछ होटलों में ऑक्सीजन बार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है। 
PunjabKesari, kundli tv, कैलाश मानसरोवर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News