ट्रंप के ट्वीट से लुईस को हुआ फायदा

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2017 - 12:05 PM (IST)

न्यूयॉर्क:अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नागरिक अधिकारों के नेता जॉन लुईस के बीच मानवाधिकार नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर को लेकर हुए विवाद के बाद लुईस की किताब अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकी है। 


दरअसल लुईस ने ट्रंप की जीत की वैधता सवाल खड़े किए थे।इस पर ट्रंप ने ट्वीट करके कहा था कि जॉर्जिया का 16 बार प्रतिनिधित्व कर चुके लुईस को अपने जिले पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।लुईस का समर्थन डैमोक्रेट सदस्यों ने भी किया।उनकी ‘‘मार्च’’ट्रायलॉजी अमेजन पर बिक्री में पहले स्थान पर और उनकी अन्य किताबें की भी शनिवार और रविवार की सुबह तक सबसे ज्यादा बिकीं।उनकी ‘वाकिंग विद द विंड ए मेमॉयर ऑफ द मूवमेंट’बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News