अमेरिकाः जो बाइडेन ने लाइव टीवी पर लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से भी की अपील

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 05:43 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया। 78 साल के जो बाइडेन को फिलहाल कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। बाइडेन के कोरोना के हाई रिस्क ग्रुप में आते हैं। जो बाइडेन को फाइजर की ओर से विकसित कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। आपको बता दें कि अमेरिका में फाइजर की कोरोना वैक्सीन को आधिकारिक मंजूरी मिली है।
PunjabKesari
बाइडेन ने लाइव टीवी पर लगवाई कोरोना वैक्सीन 
अमेरिकी लोगों में आत्मविश्वास जगाने के उद्देश्य से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना वैक्सीन की डोज लाइव टीवी पर ली। वैक्सीन की डोज लेते वक्त बाइडेन ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। 
PunjabKesari
अमेरिकी लोगों से भी की वैक्सीन लेने की अपील 
अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। ऐसे में जो बाइडेन ने अमेरिकी लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं। अमेरिका में अगले महीने यानी जनवरी से कोरोना वैक्सीन के आम लोगों के लिए उपलब्ध होने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News