इस देश में बना दुनिया का पहला एेसा रोबोट, 1 मिनट में बन जाता है स्पोर्ट्स कार

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 09:45 AM (IST)

टोक्योः क्या एक कार एक मिनट में रोबोट बन सकती है या कोई रोबोट एक मिनट में कार बन सकता है। यह बातें  फिल्मी लग सकती हैं लेकिन यह भी संभव है और एेसा किया है जापान के इंजीनियर्स ने ।

टैक्नॉलोजी में अपना लोहा मनवाने वाले देश जापान के इंजीनियरों ने अब एक ऐसा रोबोट बनाया है जो एक मिनट के अंदर स्पोर्ट्‍स कार में बदल जाता है और इतनी ही देर में ये स्पोर्ट्‍स कार, रोबोट में बदल जाती है।

इस रोबोट कार की गति 30 किलोमीटर प्रतिघंटा है और यह एक दो सीटों वाली कार है जिसमें लोग बैठ भी सकते हैं। यह रोबोटिक साइंस के इतिहास में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसे ब्रेव रोबोटिक्स नामक कंपनी ने बनाया है। इस कंपनी के सीईओ ने एनीमेटेड फिल्म ट्रांसफॉर्मर्स से प्रभावित होकर इस रोबोट कार को डिजाइन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News