जापान का मुस्लिम एथलीटों को तोहफा, बनाई चलती-फिरती मस्जिद

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 06:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जापान में अगले साल यानी 2020 में ओलंपिक गेम्स होने वाले हैं। इसी को लेकर जापान में बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी के तहत अपने यहां आने वाले मुस्लिम एथलीटों और पर्यटकों के लिए जापान ने खास मोबाइल मस्जिद की शुरूआत की है। जिससे किसी को भी नमाज पढ़ने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।

PunjabKesari

इस मोबाइल मस्जिद को एक स्पोर्ट्स इवेंट कंपनी याशू प्रोजेक्ट ने तैयार किया है। कंपनी के मुताबिक कई बड़े-बड़े ट्रकों को कंवर्ट करके उन्हे मोबाइल मस्जिद बनाया गया है। जब भी ये कहीं खड़ी होंगी तो रिमोट कंट्रोल से उनके पीछे का हिस्सा उठ जाएगा। जिससे वहां एक सीढ़ी निकल आएगी और पीछे का गेट खुल जाएगा। ये मोबाइल मस्जिद हमेशा स्टेडियम के बाहर मौजूद रहा करेंगी। इन में कार्पेट और हाथ धोने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे आराम से 50 लोग नमाज पढ़ सकते हैं।याशु प्रोजेक्ट के सीईओ याशुरु इनाउ ने बताया कि इस तरह की मस्जिद बनाने की प्रेरणा उन्हे चार साल पहले कतर की यात्रा के दौरान मिली थी।

PunjabKesari

दरअसल, जापान में कुल 68 मस्जिदें हैं जिसमें से टोक्यों में केवल 4  है। 2020  ओलंपिक को देखते हुए जापान में बड़ी संख्या में एथलीट्स और फैंस का जमावड़ा होगा। जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम भी होंगे। ऐसे में ये मोबाइल मस्जिदें उनको नमाज पढ़ने में सहूलियत देंगी। इस तरह की मोबाइल मस्जिद का सबसे पहला प्रयोग इंडोनेशिया में 2016 में किया गया था, जो काफी सफल रहा था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News