ब्रिक्स घोषणापत्र में जैश-ए-मोहम्मद का नाम, प्रतिबंध के मुद्दे पर चीन ने फिर साधी चुप्पी

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 11:11 PM (IST)

बीजिंग: चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने चीन समेत ब्रिक्स देशों की तरफ से क्षेत्र में हिंसा फैलाने वाले संगठनों में पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर कड़ा रुख लिए जाने पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अभियान में हमारी स्थिति सुसंगत और दृढ़ है।’

हालांकि उन्होंने उस सीधे सवाल से किनारा किया कि क्या ब्रिक्स, जिसमें चीन एक महत्वपूर्ण सदस्य है, की तरफ से जैश-ए-मोहम्मद का नाम लिया जाना बीजिंग के रुख में बदलाव का संकेत है जो हमेशा इस संगठन के मुखिया अजहर पर प्रतिबंध के खिलाफ रहा है।

जेंग ने कहा कि मैंने ब्रिक्स का संयुक्त घोषणा पत्र नहीं देखा और इसकी विशिष्ट सामग्री की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘ब्रिक्स देशों में आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर, ब्रिक्स की ओर से हासिल की गई उपलब्धियों से हम बेहद संतुष्ट हैं। आतंकवाद पर हमारे यहां एक कार्यसमूह है।’

पिछले दो सालों में भारत और बाद में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की तरफ से अजहर को आतंकवादी घोषित करने के मामले में चीन लगातार यह कहकर अड़ंगा लगाता रहा है कि इस मुद्दे पर कोई आम राय नहीं है। इस वजह से भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय रिश्तों में कड़वाहट बढ़ी। बीजिंग के इस कदम को पाकिस्तान के लिए अजहर के बचाव के प्रयास के तौर पर देखा जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News