हाथ में हुई खुजली और करोड़पति बन गई महिला...जानिए क्या है माजरा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 02:51 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अक्सर कहा जाता है कि हाथों में खुजली हो तो पैसा आने वाला है। शायद कई लोग इसे सिर्फ अंधविश्वास कहें लेकिन बड़े बुजर्ग तो यहीं कहा करते हैं। हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है, हम इस बहस में नहीं पड़ते लेकिन एक महिला को उसकी हाथ की खुजली ने जरूर करोड़पति बना दिया। लॉस एंजिलिस की रहने वाली इस महिला ने हाल ही में एक मिलियन डॉलर (8.3 करोड़ से अधिक रुपए) का जैकपॉट जीता है। अब महिला फूले नहीं समा रही है।

 

हाथों में हो रही थी खुजली

लॉटरी विनर ऐलेना पेनालोजा ने बताया कि कुच दिनों से उसकी हाथों की हथेलियों पर खुजली हो रही थी। ऐलेना ने कहा कि उसे महसूस हो रहा था कि कही से पैसा आने वाला है लेकिन एकदम से इतना आ जाएगा यह नहीं सोचा था। अब इसे ऐलेना की किस्मत ही कहेंगे कि उसके हाथों की खुजली ने उसे करोड़पति बना दिया। ऐलेना ने कहा कि जैकपॉट जीतने से एक हफ्ते पहले उसकी हथेलियों में काफी खुजली मची हुई थी। उसके परिवार वालों ने स्किन डॉक्टर के पास जाने को कहा। ऐलेना ने कहा कि मैं डॉक्टर के पास जाने की बजाए सीधा लॉटरी स्टोर पहुंची और वहां से एक टिकट खरीदा। यह टिकट स्क्रैच करने वाला था। जैसे ही उसने कार्ड स्क्रैच किया, तो स्टोर वाले ने बताया कि वो एक मिलियन डॉलर जीत चुकी है। ऐलेना ने कहा कि पहले तो मुझे यकीन नहीं हुआ, मुझे लगा कि दुकान वाला मजाक कर रहा है लेकिन जब स्टोर वाले ने कहा कि नहीं य मजाक नहीं सच है तो वह झूम उठी कि उसके हाथ की खुजली ने उसे करोड़पति बना दिया।

 

भगवान का इशारा था यह

ऐलेना ने कहा कि वह वापिस घर आई तो बेटी को भी यकीन नहीं हुआ और वह अगले दिन फिर उसी स्टोर पर गई। ऐलेना की बेटी एरियाना ने बताया कि हमने फिर से  कन्फर्म किया तो क्लर्क ने बताया कि वाराई में उनकी मां जैकपॉट विनर हैं। ऐलेना ने कहा कि कोई मानें या नहीं, अगर आपके दाहिनी हथेली पर खुजली हो इसका मतलब यह है कि आपको जल्द अप्रत्याशित धनलाभ होने वाला है और मैं इस पर यकीन करती हूं कि भगवान इशारा देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News