इटली के खिलाड़ी ने जीती रेस फार्मूला वन (watch pics)

punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2016 - 08:58 PM (IST)

मोंजा: निको रोजबर्ग ने मर्सीडीज के साथी लुई हैमिल्टन की खराब शुरुआत का फायदा उठाते हुए मोंजा में इटली ग्रां प्री फार्मूला वन रेस जीत ली। वह चैम्पियनशिप में बढ़त बनाने से महज दो अंक से पिछड़ रहे हैं। जर्मनी के इस 31 वर्षीय ड्राइवर ने हैमिल्टन के पिछडऩे के कारण शुरू से बढ़त बना ली और वह तीन बार के गत चैम्पियन से 15 सेकेंड आगे रहे। 
 
हैमिल्टन हालांकि पहले 20 मीटर में ही रेस गंवा चुके थे, लेकिन वह चैम्पियनशिप तालिका में 250 अंक से शीर्ष पर हैं जबकि रोजबर्ग के 248 अंक हो गए हैं। सेबेस्टियन वेटल 5.9 सेकेंड से पिछडऩे के कारण तीसरे स्थान पर रहे। रोजबर्ग की यह इटली में पहली जीत है जबकि सत्र की यह उनकी सातवीं और कैरियर की 21वीं जीत है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News