इस्राइलियों और फलस्तीनियों के बीच भड़की हिंसा,इस्राइली व्यक्ति को चाकू मार किया घायल

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2016 - 10:51 AM (IST)

यरूशलम:वेस्ट बैंक में एक फलस्तीनी व्यक्ति ने एक इस्राइली व्यक्ति को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है । इस्राइलियों और फलस्तीनियों के बीच भड़की हालिया हिंसा की यह सबसे ताजा घटना है । पुलिस प्रवक्ता लूबा सामरी ने कहा कि हमला कल वेस्ट बैंक के गीवत जीव कस्बे में एक गैस स्टेशन के पास हुआ । उन्होंने कहा कि 50 साल के एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया । उन्होंने कहा कि 18 वर्षीय हमलावर को पकड़ लिया गया लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है ।

चार माह से भी ज्यादा समय से चल रही इस्राइली-फलस्तीनी हिंसा की यह हालिया घटना है । फलस्तीनी हमलों में लगभग 26 इस्राइली और एक अमरीकी छात्र मारा जा चुका है । कम से कम 149 फलस्तीनी लोग इस्राइली गोलीबारी में मारे जा चुके हैं। इनमें से 104 लोगों को इस्राइल हमलावर बता रहा है । बाकी लोगों की मौत इस्राइली सैनिकों के साथ झड़पों में हुई है।  इससे पहले कल , इस्लामी आतंकी समूह हमास ने कहा था कि आतंकियों का एक समूह भारी बारिश के कारण ढह चुकी सुरंग के भीतर लापता हो गया है। यह सुरंग इस्राइल पर हमला बोलने के लिए बनाई गई थी।फलस्तीनी सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं ने मामले को उठाया तो एक दिन बाद हमास ने इस घटना की पुष्टि कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News