गाजा में स्कूल पर इजराइली हमला, 22 की मौत; मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 06:05 AM (IST)

अल-बलाः इजराइल द्वारा गाज़ा के एक स्कूल पर किए गए हमले में 22 लोगों की मौत हो गई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। 
PunjabKesari
मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि यह हमला गाज़ा शहर के ज़ैतून इलाके में स्थित स्कूल पर किया गया है जिसमें 30 अन्य लोग जख्मी हुए हैं। उसने कहा कि ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हताहत हुए हैं। इससे पहले शनिवार को इज़राइल की सेना ने कहा था कि उसने हमास के ‘कमांड और नियंत्रण केंद्र' को निशाना बनाया है। 
PunjabKesari
यह ‘कमांड और नियंत्रण केंद्र' उस परिसर से संचालित हो रहा था जहां पहले स्कूल था। उसने कहा कि सेना ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए थे कि असैन्य लोगों को कम से कम नुकसान पहुंचे। वहीं, गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को अलग बयान में बताया कि दक्षिणी मुसबा इलाके में मंत्रालय के गोदाम पर इज़राइली हमले में उसके पांच कर्मियों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News