इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 45000 से अधिक लोगों की मौत, मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 10:08 PM (IST)

दीर अल-बलाहः इजराइल और हमास के बीच पिछले 14 महीनों से जारी युद्ध की वजह से गाजा पट्टी में जान गंवाने वालों की संख्या 45,000 के पार पहुंच गई है। गाजा पट्टी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में आम नागरिकों और लड़ाकों की अलग-अलग जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, उसने कहा कि मारे गए लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। 
PunjabKesari
इजराइली सेना का दावा है कि उसने 17,000 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है, लेकिन उसने अपने इस दावे का कोई सबूत नहीं दिया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 45,028 लोग मारे गए हैं और 106,962 घायल हुए हैं। उसने बताया कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है, क्योंकि हजारों शव अब भी मलबे में दबे हुए हैं या ऐसे क्षेत्रों में हैं जहां टीम नहीं पहुंच सकती। 
PunjabKesari
फलस्तीनी चिकित्सकों ने बताया कि कुल मृतकों में गाजा शहर में रात में किए गए इजराइली हमले में मारे गए 10 लोग भी शामिल हैं, जिनमें एक ही परिवार के चार सदस्य शाामिल हैं।
PunjabKesari
स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा के अनुसार रविवार देर रात को गाजा शहर के पूर्वी शिजाय्याह इलाके में एक घर पर हमला हुआ। बचावकर्मियों ने मलबे के नीचे से 10 लोगों के शव बरामद किए, जिनमें एक दंपति और उनके दो बच्चे शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News