अमेरिका: मैडिसन के एबेंडैंट स्कूल में भीषण गोलीबारी, हमलावर समेत 5 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 02:23 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः विस्कॉन्सिन के मैडिसन में एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में हुई गोलीबारी में कम से कम पांच लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स का कहना है कि मृतकों में संदिग्ध हमलावर भी शामिल है। पुलिस ने कहा कि गोलीबारी राज्य की राजधानी मैडिसन में एबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में हुई। 

मैडिसन पुलिस ने एक बयान में कहा कि घटना की जांच चल रही है। अधिक जानकारी उपलब्ध होते ही जारी की जाएगी। फिलहाल लोगों को इस क्षेत्र से दूर रहने की जरूरत है। पुलिस ने सोमवार दोपहर स्कूल के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया था। स्कूल वेबसाइट के अनुसार, एबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल गैर-सांप्रदायिक है और इसमें किंडरगार्टन से हाई स्कूल तक लगभग 390 छात्र हैं। 

अमेरिकी स्कूलों में गोलीबारी की वारदात बढ़ी
गौरतलब है कि अमेरिका में बंदूक नियंत्रण  प्रमुख चुनौती बनकर उभरा है। स्कूल में होने वाली गोलीबारी के कारण बच्चों की सुरक्षा प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक मुद्दा बन गया है। स्कूल शूटिंग डेटाबेस वेबसाइट के मुताबिक हाल के वर्षों में स्कूलों में गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी हैं। इस साल अब तक 322 घटनाओं की सूचना मिली है। ये 1966 के बाद दूसरी सबसे अधिक संख्या है। पिछले साल 349 मामले सामने आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News