43 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री करेंगे कुवैत यात्रा, PM मोदी 21-22 दिसंबर को जाएंगेअरब अमीरात
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 06:09 PM (IST)
International Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 दिसंबर को कुवैत की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली अरब अमीरात की यात्रा होगी। बुधवार को विदेश मंत्रालय (MEA) ने बताया कि कुवैत के अमीर, शेख मशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबा, ने प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है। इस यात्रा के दौरान मोदी कुवैत के नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और वहां रहने वाले भारतीय समुदाय से भी संवाद करेंगे।विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, "यह यात्रा भारत और कुवैत के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगी।"
भारत और कुवैत के बीच ऐतिहासिक और दोस्ताना संबंध रहे हैं, जो व्यापार और लोगों के आपसी जुड़ाव पर आधारित हैं। कुवैत भारत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है, और वहां भारतीय समुदाय सबसे बड़ा प्रवासी समूह है। कुवैत भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चे तेल का आपूर्तिकर्ता है, जो भारत की ऊर्जा जरूरतों का 3% पूरा करता है। 2023-24 में दोनों देशों के बीच व्यापार 10.47 अरब अमेरिकी डॉलर का रहा। भारतीय निर्यात पहली बार 2 अरब डॉलर तक पहुंचा है, जबकि कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने भारत में 10 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है।
कुवैत भारत के लिए चौथा सबसे बड़ा एलपीजी आपूर्तिकर्ता है। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच उच्च-स्तरीय बातचीत हुई है। सितंबर 2024 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की। अगस्त 2024 में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैत का दौरा किया। दिसंबर 2024 में कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या ने भारत आकर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें कुवैत आने का निमंत्रण दिया। दोनों देशों ने सहयोग के लिए संयुक्त आयोग (JCC) और व्यापार, शिक्षा, सुरक्षा, संस्कृति, और कृषि जैसे क्षेत्रों में 7 नए संयुक्त कार्य समूह (JWGs) बनाए हैं।