इजराइल ने उत्तरी गाजा में विस्थापितों को बनाया निशाना, हमले में महिलाओं और बच्चों समेत 19 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 01:13 PM (IST)

International Desk: उत्तरी गाजा पट्टी के बेत लाहिया कस्बे में इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमले में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस मकान में विस्थापित लोगों ने शरण ली हुई थी, जो इजराइली हमलों से बचने के लिए वहां छिपे थे। फिलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि यह हमला मंगलवार रात को किया गया और उसके बाद बुधवार सुबह कमाल अदवान अस्पताल में पीड़ितों को लाया गया। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मृतकों के अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। डॉक्टरों ने घायलों की हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।  
 

ये भी पढ़ेंः- नेतन्याहू की सीरिया को सख्त चेतावनी- ईरान को स्पोर्ट किया तो जो पिछली सरकार के साथ हुआ वही नई के साथ भी होगा"
 

इस हमले को लेकर इजराइली सेना ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, गाजा में जारी संघर्ष के दौरान इजराइली सेना ने बार-बार यह दावा किया है कि उनके हमले आतंकवादी ठिकानों और हथियारों के भंडार को निशाना बना रहे हैं। गाजा पट्टी में लंबे समय से जारी संघर्ष के कारण हालात अत्यंत गंभीर हो चुके हैं। यहां के नागरिक लगातार विस्थापन, बुनियादी सुविधाओं की कमी और सुरक्षा का संकट झेल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय और मानवाधिकार संगठनों ने इन हमलों में निर्दोष नागरिकों की बढ़ती मौतों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News