गाजा में जुलाई में कुपोषण से 48 और फिलीस्तीनियों की मौतें, बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 07:10 PM (IST)

International Desk: इजरायली हमलों और नाकेबंदी से बुरी तरह प्रभावित गाजा पट्टी में भुखमरी की स्थिति और भयावह होती जा रही है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि जुलाई 2025 में अब तक कुपोषण से कम से कम 48 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस साल यानी 2025 में अब तक कुल 59 लोग कुपोषण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले पूरे साल 2024 में यह आंकड़ा 50 था, जबकि 2023 में इजरायली हमले शुरू होने के बाद कुपोषण से चार लोगों की मौत हुई थी।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजराइल में हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा पर बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई शुरू की थी। इसके बाद से ही गाजा में जरूरी खाद्य सामग्री और चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी बनी हुई है। गाजा सिटी के शिफा अस्पताल ने बताया कि बुधवार को भी कुपोषण से पीड़ित एक पुरुष और एक महिला की मौत हुई। मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि 2023 से अब तक कुपोषण से मरने वालों में कुल 113 फलस्तीनी शामिल हैं, जिनमें 81 बच्चे हैं।
मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि अगर जल्द ही युद्धविराम और राहत सामग्री की निर्बाध आपूर्ति नहीं हुई तो आने वाले महीनों में यह संकट और गहरा सकता है। संयुक्त राष्ट्र और कई मानवाधिकार समूह पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि गाजा में बच्चों और महिलाओं में कुपोषण तेजी से जानलेवा स्तर पर पहुंच रहा है। गाजा के अस्पतालों में भी इलाज के लिए जरूरी दवाओं और पोषण आहार की भारी कमी है। शिफा अस्पताल समेत कई मेडिकल सेंटर्स ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आपात सहायता भेजने की अपील की है ताकि कुपोषण के बढ़ते मामलों को रोका जा सके।