IS की दरिंदगी- 6 महीने तक रोज किया रेप, न मरने दिया और न भागने

Tuesday, Jul 25, 2017 - 01:48 PM (IST)

नई दिल्लीः आईएसआईएस की दरिंदगी से पूरी दुनिया वाकिफ है। लाेगाें काे सरेअाम माैत के घाट उतारना, गाेलियाें से भूनना और महिलाअाें काे कैद में रखकर उनका उत्पीड़न करना आईएस के दरिंदाें के लिए बेहद अाम सी बात है। ऐसी ही बर्बरता झेल चुकी एक यजीदी लड़की ने अपने दर्द काे बयां करते हुए कहा है कि आईएस की कैद में गुजारा वाे समय उसकी जिंदगी के सबसे भयानक पलों में से एक है। शबाना नाम की इस लड़की ने बताया कि जब वह 14 साल की थी, तब अगस्त 2014 में आईएस आतंकियों ने उत्तरी इराक पर हमला किया था। माउंट सिन्जर इलाके में यजीदी समेत कई समुदाय या धर्म से जुड़े लगभग 50,000 लोग आईएस द्वारा घेर लिए गए थे।

उसी समय शबाना को भी हजारों यजीदी लड़कियों की तरह अगवा कर लिया गया। उसने बताया, 6 महीने तक हर दिन मेरा रेप किया जाता, मैंने खुद को मारने की भी कोशिश की। लेकिन अातंकियाें ने न ताे मुझे मरने दिया और न ही भागने। 150 लड़कियों के बीच में से मुझे किसी लॉटरी के इनाम की तरह निकाला गया। वह एक दरिंदा था। जब एक दिन वह लड़ने के लिए गया तब वह मौका पाकर उसकी कैद से भाग निकली और एक शरणार्थी कैंप में पनाह लेकर अपनी जान बचाई।
 

Advertising

Related News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादी हमला, 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो रोधी टीम पर बम अटैक, तीन पुलिस कर्मियों सहित 6 घायल

तिमोर में पोप फ्रांसिस की प्रार्थना सभा में जुटे 6 लाख लोग (Video)

CIA अफसर की दरिंदगी: ड्रिंक में नशा देकर करता था यौन शोषण, 25 से ज्यादा महिलाओं को बनाया अपना शिकार

"या तो मरूंगा या मारूंगा लेकिन..." पाकिस्तान का वीडियो शेयर कर की जा रही भारत की बदनामी (Video)

वियतनाम में तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 87 हुई, 70 व्यक्ति लापता

कनाडा के प्रशांत तट पर लगे भूकंप के जबरदस्त झटके, रिक्टर स्केल पर रही 6.6 तीव्रता

वियतनाम में चक्रवात ''यागी'' से मरने वालों की संख्या 233 तक पहुंची, 103 लोग अभी भी लापता

वियतनाम में ‘Yagi'' तूफान से तबाही में मरने वालों की संख्या 140 के पार, Video देख दहल जाएगा दिल

ईरान ने इजरायल से लिया बदला ! आधी रात में एक साथ बजने लगे फोन, डर के मारे घर छोड़ कर भागे लोग