फ्रांस में आतंकी साजिश का भंडाफोड़, अमरीका ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 03:11 PM (IST)

वाशिंगटनः  फ्रांस में सोमवार को 7 आतंकवादी पकड़े जाने के बाद एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ हुआ। अब अमरीका ने अपने नागरिकों के लिए यूरोप में यात्रा संबंधी अलर्ट जारी किया है। विदेश विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अमरीकी नागरिक अपने हॉलिडे, समारोह, त्योहार और बाजार जाते वक्त सतर्क रहें।यात्रा संबंधी चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि ISIS, अलकायदा या उससे संबंधित आतंकी संगठन यूरोप में आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

विदेश विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि अमरीकी  नागरिक किसी लंबी छुट्टी पर जा रहे हों या किसी पर्यटन स्थल पर जा रहे हों या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हों या किसी सार्वजनिक जगह पर हों, ऐसे वक्त में नागरिकों को सतर्कता बरतनी चाहिए। इसके साथ ही कहा गया है कि भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहें या जितनी जल्दी हो सके निकल लें।बता दें कि 21 नवंबर को फ्रांस में हमले की साजिश रच रहे 7 आतंकवादियों के भंडाफोड़ के बाद अमरीका ने अपने नागरिकों को ये चेतावनी जारी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News