ISIS ने अमरीका के खिलाफ उगला जहर, ट्रंप को बताया 'बेवकूफ'

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2017 - 02:56 PM (IST)

वॉशिंगटन: दुनिया के खूंखार आतंकी संगठन आई.एस.आई.एस ने अमरीका को करारा जवाब देते हुए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बेवकूफ करार दिया है। बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही आई.एस.आई.एस के खात्मे का ऐलान किया था।


आई.एस.आई.एस की तरफ से मंगलवार को मैसेजिंग नेटवर्क टेलीग्राम पर ये संदेश जारी किया गया। आई.एस.आई.एस के प्रवक्ता अबी-अल हसन ने खुलेआम संदेश में कहा कि अमरीका डूब गया है और उसे बचाने वाला कोई नहीं हैं।हसन ने कहा,'इससे बड़ी कोई सच्चाई नहीं है कि अमरीका को एक बेवकूफ चला रहा है जो सीरिया, इराक या इस्लाम के बारे में कुछ नहीं जानता।' दुनिया के हर हिस्से में तुम 'खिलाफत' के सैनिकों(आई.एस.आई.एस आतंकी) के लिए शिकार बन गए हो। तुम दिवालिया हो गए हो और तुम्हारी तबाही सबके सामने है।'


गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ही आई.एस.आई.एस के खात्मे की बात की थी और अमरीकी सेना को 30 दिन के अंदर व्यापक रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News