IS की चेतावनी, शिया मुसलमानों को हर जगह चुन-चुनकर मारेंगे

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 12:02 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अफगानिस्तान में जब से तालिबान ने कब्जा किया है, वहां के लोगों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां एक ओर अफगानिस्तान में भुखमरी की समस्या विकट रूप धारण कर रही है तो वहीं आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का खुरासान ग्रुप भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी समूह ने घोषणा की कि वह शिया मुसलमानों पर हर जगह चुन-चुनकर हमला करेगा।

 

समूह के अल-नबा साप्ताहिक ने यह चेतावनी प्रकाशित की है जिसमें कहा गया है कि शिया मुसलमानों को उनके घरों में घुसकर निशाना बनाया जाएगा। यह चेतावनी आतंकी संगठन द्वारा कंधार में शिया मस्जिद के अंदर दोहरे बम विस्फोटों को अंजाम देने के 2 दिन बाद आई जिसमें 63 लोगों की जान चली गई जबकि 83 अन्य घायल हो गए। शुक्रवार का हमला ठीक एक हफ्ते बाद हुआ था जब कुंदुज शहर की एक अन्य शिया मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ था जिसमें 50 लोगों की जान चली गई थी। दोनों हमलों की IS-के ने जिम्मेदारी ली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News