इराक के प्रधानमंत्री ने खराब सेवा को लेकर बिजली मंत्री को किया निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 05:14 PM (IST)

बगदादः इराक के प्रधानमंत्री ने बिजली संकट एवं खराब सेवा को लेकर देश के बिजली मंत्री को निलंबित करने का आदेश दिया है। प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने तक बिजली मंत्री कासिम अल-फाहदवी का निलंबन मान्य होगा।     

वर्ष 2003 से कई अरब डॉलर खर्च किए जाने के बावजूद इराक के कई शहरों और कस्बों में अब भी भीषण बिजली संकट और बिजली गुल होने की समस्या बनी हुई है।  इस महीने इराक के दक्षिणी शिया बहुल वाले इलाके मुख्यत: ऊर्जा संपन्न बसरा प्रांत में हुए प्रदर्शनों ने इस मुद्दे को और हवा दी। प्रदर्शन के दौरान कई प्रदर्शनकारी मारे गये और कई घायल हुए जबकि कई अन्य को गिरफ्तार किया गया।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News