ईरान की US को दो टूक-नहीं खत्म करेंगे मिसाइल, सद्दाम की तरह होगी ट्रंप की हार

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 05:46 PM (IST)

तेहरानः  ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को अमरीका को 2 टूक लफ्जों में   कहा किवह अपनी मिसाइल खत्म नहीं करेगा। रूहानी का कहना है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इराक के सद्दाम हुसैन की तरह ईरान के साथ टकराव में हार जाएंगे। बता दें कि ईरान और अमरीका के बीच तनाव की स्थिति उस समय पैदा हुई, जब  ट्रंप ने मई में ईरान के साथ हुई न्यूक्लीयर डील खत्म कर दी और पिछले महीने उस पर फिर से प्रतिबंध लगा दिए।

रूहानी ने सरकारी चैनल पर अपने भाषण में कहा कि ट्रंप को भी सद्दाम हुसैन की तरह अंजाम भुगतना होगा।  रूहानी ने कहा, ईरान ने गल्फ देशों में अपनी वार्षिक परेड के दौरान राजधानी तेहरान में अपनी नौसैनिक शक्तियों का प्रदर्शन शुरू किया है। रूहानी ने सरकारी चैनल पर अपने भाषण में कहा कि ट्रंप को भी सद्दाम हुसैन की तरह अंजाम भुगतना होगा। उन्होंने कहा, 'ईरान अपने रक्षात्मक हथियार खत्म नहीं करेगा, इसमें वह मिसाइल भी शामिल है, जिसे लेकर अमरीका गुस्से में है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News