ईरान ने सीरिया में हुए हमलों के ‘‘क्षेत्रिय परिणामों’’ के प्रति किया आगाह

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 02:51 PM (IST)

तेहरानः अमरीका , ब्रिटेन और फ्रांस के सीरिया पर किए संयुक्त हमलों पर ईरान ने ‘‘ क्षेत्र पर पडऩे वाले परिणामों ’’ को लेकर आगाह किया है। विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि अमरीका और उसके सहयोगियों के पास कोई सबूत नहीं है , रासायनिक शस्त्र निषेध संगठन की जांच का इंतजार किए बिना ही उन्होंने सैन्य हमला कर दिया। ’’      

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कानून के स्पष्ट तौर पर उल्लंघन ’’ की निंदा करते हुए कहा कि ‘‘ इस साहसिक कदम के कारण क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले परिणामों के लिए वे जिम्मेदार होंगे। ईरान , रूस के अलावा सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल - असद का एक महत्वपूर्ण समर्थक है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News