ईरान ने सीरिया में किए मिसाइल हमले, कहा-सैन्य परेड पर हमले का बदला शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 10:33 AM (IST)

तेहरानः  ईरान ने सीरिया में  मिसाइल और ड्रोन से  आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ईरान के रेवलूशनरी गार्ड कॉर्प ने इसे पिछले महीने एक सैन्य परेड पर जानलेवा हमले  का बदला बताते हुए कहा कि अभियान में  छह मध्यम श्रेणी की मिसाइलें और सात ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। गार्ड कॉर्प ने सीरिया में फरात नदी के पूर्व में एक इलाके को निशाना बनाया।

रेवलूशनरी गार्ड की सीपाह समाचार वेबसाइट पर पोस्ट एक बयान में कहा गया है, ‘इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए और घायल हुए हैं।’ ईरान ने यह कदम अहवाज शहर में 22 सितंबर को उसकी सैन्य परेड पर हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया के रूप में उठाया है। इस हमले में 25 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे। ईरानी अरब से संबंधित अलगाववादी समूह अल अहवाजीह ने सितंबर हमले की जिम्मेदारी ली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News