आर्थिक संकट पर राष्ट्रपति से सवाल पूछेगी ईरान की संसद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 05:29 PM (IST)

तेहरानः ईरान की संसद मुद्रा की गिरती स्थिति और संघर्षरत अर्थव्यवस्था के बारे में राष्ट्रपति हसन रूहानी से पूछताछ के लिए एक विशेष सत्र आयोजित करने की योजना बना रही है। संसद की वेबसाइट पर बुधवार को बताया गया है कि रूहानी एक महीने के भीतर प्रश्नोत्तरी के एक खुले सत्र में हाजिर होंगे।

उनके प्रशासन ने पहले ही सेन्ट्रल बैंक के गर्वनर को हटा दिया है और मुद्रा की स्थिति सुधारने के लिए अन्य उपाय किये हैं। ईरान की मुद्रा रियाल इस सप्ताह नये निचले स्तर पर आ गई है। मई में अमेरिका के परमाणु करार से बाहर निकल जाने के बाद रियाल में गिरावट आई है। अमेरिका ने ईरान द्वारा अपने परमाणु कार्यक्रम को बंद नहीं करने पर फिर से प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था।           


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News