ईरान राष्ट्रपति चुनाव: रूहानी को भारी बढ़त

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 11:29 AM (IST)

दुबई/बेरूत: ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रही मतगणना में मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी ने भारी बढ़त बना ली है और उनकी जीत तय मानी जा रही है।  

ईरान के एक आधिकारिक सूत्र ने मीडिया को बताया कि मतगणना अभी जारी है लेकिन रूहानी ने भारी बढ़त बना ली है। सूत्रों ने बताया कि रूहानी की जीत लगभग तय है। अब तक 3 करोड़ 70 लाख मतों की गणना हो चुकी है जिनमे से रूहानी को 2 करोड़ 10 लाख 60 हजार वोट मिल चुके है जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी इब्राहिम रासी को 1 करोड़ 40 लाख वोट मिले है। अभी 40 लाख मतों की गणना होना बाकी है। मीडिया की खबर मुताबिक जल्द ही प्रारंभिक परिणामों की घोषणा की जाएगी। रूहानी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद खातमी ने रूहानी की एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जिसमे वह जीत का प्रतीक बनाते हुए दिख रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News