ईरानी राष्ट्रपति ने ट्रंप को बताया खतरनाक

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2017 - 05:18 PM (IST)

तेहरान:ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ट्रंप प्रशासन की आेर से सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के लिए आव्रजन एवं वीजा प्रक्रिया को निलंबित करने का कार्यकारी आदेश जारी किए जाने को लेकर अमरीका पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप को राजनीति में आया नया व्यक्ति (न्यूकमर)करार दिया है।

रूहानी ने कहा,‘‘एक अलग दुनिया में रहने वाले व्यक्ति ने अब सियासत की दुनिया में कदम रखा है।’’उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप सिर्फ अपने देश को नहीं,बल्कि अन्य देशों को भी नुकसान पहुंचाएंगे।अमरीका के ट्रंप प्रशासन ने जिन सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमरीका आने से रोकने का फैसला किया है उनमें ईरान भी शामिल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News