पाक आतंक से ईरान भी परेशान,लगाया गंभीर आरोप

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 09:39 PM (IST)

तेहरान: ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्डस कोर(आईआरजीसी) ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को आश्रय देने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये आतंकवादी ईरान में अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। आईआरजीसी के प्रमुख मोहम्मद अली जाफरी ने शनिवार को कहा‘ पाकिस्तानी सरकार को उन अपराधों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए जो आतंकवादी संगठनों ने ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में किए हैं।’ 

वह हाल ही में हुए उन घातक हमलों का जिक्र कर रहे थे जो जैश अल अब्दी सुन्नी विद्रोही संगठन ने दक्षिण पूर्वी ईरान में किए है जिसमें आईआरजीसी के 27 जवान मारे गए और 13 अन्य घायल हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान से लगते सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में ईरानी सुरक्षा बलों पर अनेक घातक हमले हुए हैं और इनकी जिम्मेदारी जैश अल अब्दी ने ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News