ट्रंप की चेतावनी- इराक में रॉकेट हमले में अमेरिकी मारे गए, तो ईरान होगा जिम्मेदार

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 05:21 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि इराक में रॉकेट हमले में किसी अमेरिकी नागरिक की हत्या होगी, तो अमेरिका इसके लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराएगा। 
PunjabKesari
ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर रविवार को रॉकेट से कई हमले हुए थे। तीन रॉकेट विफल हो गए। अनुमान है कि ये रॉकेट हैं ईरान से दागे गए थे। इराक में अमेरिकी नागरिकों पर हमले का अतिरिक्त अध्याय सुना है। ईरान को कुछ दोस्ताना सही सलाह: यदि एक अमेरिकी को मारा जाता है, तो मैं ईरान को जिम्मेदार ठहराऊंगा। इस पर विचार करें।'  इससे पहले अमेरिका के अधिकारियों ने आशंका जताई थी कि अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी कमांड कासिम सुलेमानी के मारे जाने की पहली बरसी के मौके पर ईरान समर्थित आतंकवादी हमले कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News