अमरीका से नाराज ईरान, चीन और रूस की तारीफ की

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 06:20 PM (IST)

क्विंगदाओः परमाणु समझौते को लेकर अमरीका के एकतरफा रवैये से  नाराज ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ट्रंप प्रशासन के परमाणु समझौते से बाहर आने के फैसले की आलोचना करते कहा कि करार बचाए रखने के लिए चीन और रूस के प्रयास सराहनीय हैं। 

रविवार को शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए रूहानी ने कहा कि अमरीका जिस तरह अपनी नीतियों को दूसरों पर थोपने का प्रयास कर रहा है, वह सभी के लिए खतरनाक है। इसका हालिया उदाहरण परमाणु समझौते से अमरीका का बाहर आना है। 

उल्लेखनीय है कि 2015 में हुए परमाणु करार के बाद विश्व की महाशक्तियों ने तेहरान से प्रतिबंधों को खत्म कर दिया था। इसके बदले ईरान ने अपनी नाभिकीय गतिविधियों को सीमित करने पर सहमति जताई थी लेकिन, पिछले माह राष्ट्रपति   ट्रंप ने यह कहते हुए अमरीका के करार से बाहर आने की घोषणा की कि इसमें कई खामियां हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News