इजराइल के हमलों में ईरानी सैन्य कमांडरों के साथ कई वैज्ञानिक भी मारे गए, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब (Video)
punjabkesari.in Saturday, Jun 28, 2025 - 02:19 PM (IST)

International Desk: इजराइल के साथ 12 दिनों के युद्ध के दौरान मारे गए रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख और अन्य वरिष्ठ सैन्य कमांडरों तथा परमाणु वैज्ञानिकों की अंतिम यात्रा में शनिवार को तेहरान की सड़कों पर हजारों लोग उमड़े। राजधानी तेहरान की आजादी स्ट्रीट पर ट्रकों में रखे ताबूतों में रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी, बैलिएस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के प्रमुख जनरल आमिर अली हाजीजादेह और अन्य अधिकारियों को अंतिम विदाई दी गई।
Distressed mourners rub clothing on their heroes' coffins
— RT (@RT_com) June 28, 2025
The Iranian commanders and nuclear scientists assassinated by Israel are driven to funeral ceremonies pic.twitter.com/uKfPabBVl8
जनरल सलामी और हाजीजादेह दोनों 13 जून, यानी युद्ध के पहले दिन ही मारे गए थे, जब इजराइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने के उद्देश्य से व्यापक सैन्य अभियान शुरू किया था। इस अभियान में सैन्य कमांडरों, वैज्ञानिकों और परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया। ईरान की सरकारी टीवी के मुताबिक, शनिवार को कुल 60 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया, जिनमें चार महिलाएं और चार बच्चे भी शामिल थे। अधिकारियों ने सरकारी कर्मचारियों को समारोह में भाग लेने की अनुमति देने के लिए सरकारी कार्यालय बंद कर दिए।