ईरान की कोयला खदान में विस्फोट, 35 की मौत

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 12:36 PM (IST)

तेहरान: उत्तरी ईरान में कोयले की खदान में विस्फोट होने से वहां की एक सुरंग ध्वस्त हो गई जिसमें कम से कम 35 लोगों के मारे जाने की खबर है। बचाव कर्मियों ने वहां से 21 कामगारों के शव निकाले। यह हादसा गुलिस्तां प्रांत में हुआ। प्रांत के एक खनन अधिकारी रेजा बेहरामी ने बताया कि 21 शव उन खनिकों को हैं जो अंदर फंसे अपने सहयोगियों को बचाने की कोशिश में सुरंग में गए थे।

बेहरामी ने बताया कि करीब एक मील लंबी जेमेस्तान योर्ट खदान में सुरंग के करीब 400 गज हिस्से की सफाई की जा चुकी है और आपदा कर्मी अब भी वहां काम कर रहे हैं। सरकारी मीडिया ने गुलिस्तां के गवर्नर हसन सादेगलोउ के हवाले से बताया कि खदान में 1,300 मीटर की गहराई पर एक शाफ्ट में खनिक काम कर रहे थे। सुरंग में फैली जहरीली गैस के कारण बचाव कार्य बाधित हो रहा है।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News