इस सऊदी महिला के iPhone की हैकिंग ने पूरी दुनिया में मचा दी थी हलचल, ऐसे खुल गई थी NSO Group की पोल

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 12:23 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: इसराईली कंपनी एन.एस.ओ. के बनाए जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस का खुलासा सऊदी अरब की महिला ,के आईफोन में मिली एक फोटो फाइल के जरिए इंजीनियरों ने किया। रिपोर्ट के मुताबिक, निजता के अधिकारों के लिए काम करने वाली कनाडा की संस्था सिटीजन लैब के साइंटिस्टों ने 6 महीने तक हथलोल के फोन की बारीकी से जांच की। इस दौरान एक संदिग्ध इमेज फाइल मिली थी जिसके जरिए इंजीनियर इसराईली स्पाईवेयर पेगासस तक पहुंचे थे, जो पूरी दुनिया में हजारों लोगों की जासूसी कर रहा था। 

लोजौन अल-हथलोल सऊदी अरब में महिला अधिकारों के लिए काम करने वाला बड़ा नाम हैं। देश में महिलाओं को ड्राइविंग का हक दिलाने में इनकी अहम भूमिका रही है। पिछले साल फरवरी में जब इनकी जेल से रिहाई हुई तो उन्हें अपने आईफोन के हैक होने की आशंका हुई। आईफोन का हैक होना एक बड़ी बात थी क्योंकि इसे दुनिया का सबसे सुरक्षित फोन माना जाता है। हथलोल ने अपने फोन को कनाडा की संस्था सिटीजन लैब को सौंपकर मामले का पता लगाने को कहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News