Move to Abroad : इस देश में 3 साल रहेंगे तो सरकार देगी ₹27 लाख! शादी भी कर सकते हैं
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 05:44 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: हर साल हजारों भारतीय युवा बेहतर भविष्य की तलाश में विदेशों का रुख करते हैं — कोई पढ़ाई के लिए, तो कोई नौकरी की आस में। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जो वहां बसने वालों को न सिर्फ खुली बाहों से स्वागत करता है, बल्कि उन्हें लाखों रुपये का भुगतान भी करता है? जी हां, ये कोई सपना नहीं बल्कि सच्चाई है, और ये खास ऑफर दे रहा है — इटली का दक्षिणी क्षेत्र कैलाब्रिया (Calabria)।
कहां है ये कैलाब्रिया?
इटली के दक्षिणी छोर पर स्थित कैलाब्रिया को "इटली के बूट का पंजा" कहा जाता है। ये इलाका अपने सुरम्य समुद्री तटों, पहाड़ियों, ऐतिहासिक स्थलों और समृद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि, बीते कुछ सालों में यहां की जनसंख्या में भारी गिरावट आई है, खासकर युवा वर्ग के पलायन के कारण। इसी कारण यहां की सरकार अब बाहरी युवाओं को आमंत्रित कर रही है।
क्या है योजना?
कैलाब्रिया की सरकार ने एक स्पेशल सेटलमेंट प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत अगर कोई युवा इस क्षेत्र में आकर बसता है और वहां की अर्थव्यवस्था में योगदान देता है, तो उसे 20,000 से 30,000 यूरो (लगभग 27 लाख रुपये) तक की आर्थिक सहायता दी जाती है।
किन्हें मिलेगा फायदा?
इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा:
-जो 40 साल से कम उम्र के हैं,
-जो किसी छोटे कस्बे (2,000 से कम जनसंख्या वाले गांव) में बसने को तैयार हों,
-जो अपना छोटा बिजनेस शुरू करें या लोकल बिजनेस में काम करें,
-जो कम से कम 3 साल तक वहां रहने का इरादा रखें।
क्या शादी करना भी एक विकल्प है?
कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जाता है कि अगर आप कैलाब्रिया की किसी लड़की से शादी करते हैं तो आपको अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। हालांकि, यह कोई सरकारी योजना नहीं है, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति से जुड़ी बातें हैं। सरकार की ओर से मुख्य रूप से आर्थिक मदद उन लोगों को दी जाती है जो वहां बसकर आर्थिक गतिविधियों में योगदान देंगे।
क्यों कर रही है सरकार ये सब?
दरअसल, कैलाब्रिया के कई गांव खाली हो रहे हैं, क्योंकि युवा शहरों या विदेशों की ओर पलायन कर रहे हैं। इन गांवों को फिर से जीवंत बनाने और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार यह आकर्षक योजना लेकर आई है।