इराक में मॉडल की गोली मारकर हत्या, इंस्टाग्राम पर थे 27 लाख फॉलोअर्स

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 01:39 PM (IST)

बगदादः इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को मॉडल और इंस्टाग्राम स्टार तारा फरेस (22) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। माना जा रहा है कि तारा फरेस की हत्या खास जीवनशैली की वजह से की गई है। फरेस गुरुवार को अपनी पोर्शे कार से बगदाद के कैंप साराह हिस्से से गुजर रही थीं, उसी वक्त उन पर गोलीबारी की गई। इराक के गृह मंत्रालय ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।   PunjabKesari
फरेस अपने टैटू, बालों के अलग-अलग रंगों और डिजाइनर कपड़ों को लेकर काफी चर्चित थीं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 27 लाख है। उनकी हत्या के बाद सोशल मीडिया पर उनके एक प्रशंसक ने लिखा, 'एक इराकी मॉडल दूसरी लड़कियों की तरह ही अपने जीवन का आनंद ले रही थी। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से कुछ चरमपंथियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई। इस खबर ने मुझे काफी दुखी कर दिया है।' 

PunjabKesari

मौत की धमकियां मिलने के बाद जॉर्डन में रह रहे व्यंगकार अहमद अल बशीर ने भी फरेस की हत्या की निंदा की है। उन्होंने लिखा, 'एक लड़की को इसलिए मार दिया गया क्योंकि उसने धरती पर दूसरी बहुत सी लड़कियों की तरह अपनी जिंदगी जीने का फैसला किया था। अगर कोई भी हत्या करने वालों के लिए किसी वजह की तलाश करता है तो वह भी इस हत्या में सहभागी होगा।' 

PunjabKesari
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News