युद्ध के बीच रूस में महंगाई दर पहुंच सकती है 17-20 फीसदी तक

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 07:02 AM (IST)

मॉस्कोः रूस में चालू वर्ष के अंत में मुद्रास्फीति 20 प्रतिशत तक पहुंच सकती है अकाउंट्स चैंबर के अध्यक्ष एलेक्सी कुद्रिन ने मंगलवार को यह बात कही। फेडरेशन काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘ अधिक संभावना है कि इस दौरान महंगाई दर 20 प्रतिशत तक पहुंच जाए, शायद 17 से 20 प्रतिशत तक ।''

उम्मीद जताई जा रही है कि बैंक ऑफ रूस और आर्थिक विकास मंत्रालय अप्रैल में नए पूर्वानुमान पेश करेंगे। मार्च की शुरुआत में बैंक ऑफ रूस द्वारा किए गए विश्लेषकों के एक सर्वेक्षण के अनुसार वार्षिक मुद्रास्फीति इस साल दिसंबर में 20 प्रतिशत, अगले वर्ष आठ प्रतिशत और 2024 में 4.8 प्रतिशत रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News