इंडोनेशियाः जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या हुई 100 के पार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 04:03 PM (IST)

 जकार्ताः इस महीने इंडोनेशिया में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 100 से ज्यादा हो चुकी है। पुलिस ने आज बताया कि वे शराब के ब्लैक  निर्माता और वितरकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। डिप्टी नेशनल पुलिस चीफ मोहम्मद सैफ्रुद्दीन ने कहा कि इस महीने जकार्ता और जावा में जहरीले शराब से मरने वालों की संख्या में खासी वृद्धि हुई है। बताया जा रहा है कि केवल जकार्ता में ही 31 मौतों की खबर है।

सैफ्रुद्दीन ने कहा कि यह एक भयानक परिणाम है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश को बड़ा नुक्सान होगा। उन्होंने कहा कि मैंने सभी इंडोनेशिया पुलिस को आदेश दिया है कि इस तरह के मामलों को जल्द से जल्द रोकने का प्रयास करें। साथ ही उन रिटेलर्स का पता लगाएं जो शराब में जहरीले रसायन को मिलाने का धंधा कर रहे हैं।


 बता दें कि मुस्लिम बहुसंख्यक इंडोनेशिया में कानूनन रूप से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद देश में शराब का एक बड़ा काला बाजार बन गया है। संभावित रूप से इसमें घातक मेथनॉल का इस्तेमाल किया जाता है।  सैफ्रूद्दीन ने कहा कि जकार्ता में कई छापे में पाए गए शराब की प्रयोगशाला में जांच पर पता चला कि इसमें मेथनॉल बड़ी मात्रा में मिलाया जाता था। और यही इंडोनेशिया में हो रही मौतों की बड़ी वजह है। मरने वालों में कुछ विदेशी भी शामिल हैं।  
  

 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News