10 साल की उम्र में वजन हो गया 190 किलो, इसकी हालत देख चौंक जाएंगे

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 11:02 AM (IST)

लंदन: इंडोनेशिया से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां 10 साल के आर्य सोमांत्री का वजन 190 किलो है जिसके चलते वह स्कूल नहीं जा सकता। वह दिन भर खाता रहता है जिसमें मांस मछली सब्जियां चावल नूडल्स तथा कोल्ड ड्रिंक्स शामिल है। इतना खाने के बाद भी वह भूखा महसूस करता है। डाक्टरों ने उसका पेट 85 प्रतिशत तक घटा दिया है तथा अभी उसका वजन और कम हो रहा है। 

PunjabKesariज्यादा खाने से हो सकती है मौत
मां बाप का कहना है कि आर्य का वजन आश्चर्यजनक रूप से बढऩे लगा और उसके कपड़े उसे फिट आने बंद हो गए। अब वह नीचे केवल एक कपड़ा बांधे रहता है। परिवार का कहना है कि जब वह पैदा हुआ तो उसका अन्य बच्चों की तरह सामान्य था।  आर्य के मां-बाप अब उसे खाने के लिए कम ही देते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर वह ज्यादा खाएगा तो उसकी मौत हो सकती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News