Canada News: कनाडा में हिंदू व्यापारी की हत्या से दहशत, 2025 में तीसरी बार हुई खूनी वारदात
punjabkesari.in Friday, Jun 13, 2025 - 12:53 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। कनाडा के सरे-फ्लीटवुड क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ दो अज्ञात हमलावरों ने एक हिंदू व्यवसायी सतविंदर शर्मा की उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी. सरे पुलिस सेवा द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 3:45 बजे 160 स्ट्रीट के पास 84 एवेन्यू पर हुई जो फ्लीटवुड सामुदायिक केंद्र के बेहद करीब है.
मौके पर ही हुई मौत, बठिंडा से था मृतक का नाता
पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद जब टीम घटनास्थल पर पहुँची तो उन्हें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला. पुलिस और पैरामेडिक्स के तमाम प्रयासों के बावजूद घायल व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई. सामुदायिक सूत्रों ने पीड़ित की पहचान एब्सफोर्ड के सतविंदर शर्मा के रूप में की है. वह मूल रूप से भारत के पंजाब में बठिंडा के गांव जलाल के रहने वाले थे.
प्रमुख व्यवसायी थे सतविंदर शर्मा
सतविंदर शर्मा एक प्रमुख व्यवसायी थे जो डायमंड लेबर कॉन्ट्रैक्टर्स फर्म के तहत एक लेबर कॉन्ट्रैक्टर और प्रॉपर्टी डेवलपर के रूप में काम करते थे. जानकारी के अनुसार उन्हें कुछ साल पहले जबरन वसूली करने वालों के फोन भी आए थे. हालांकि पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह ताज़ा घटना जबरन वसूली या किसी गैंगस्टर से जुड़ी है या नहीं.
यह भी पढ़ें: 'मेरे करियर का सबसे काला दिन...' अहमदाबाद हादसे पर बोले Air India के चेयरमैन
सरे में तीसरी गोलीबारी की घटना
सरे पुलिस का कहना है कि एकीकृत हत्या जांच दल ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है. यह घटना 2025 में शहर में गोलीबारी की तीसरी घटना है जिसने स्थानीय समुदाय में चिंता बढ़ा दी है. पुलिस ने अभी तक घटना में मारे गए व्यक्ति की आधिकारिक पहचान जारी नहीं की है लेकिन सामुदायिक सूत्रों ने सतविंदर शर्मा के नाम की पुष्टि की है.
जांचकर्ता मामले के सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जा सके.