भारतीय नौसेना ने बचाई संकट में फंसी चीनी नौका

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2017 - 05:47 PM (IST)

बीजिंगः समुद्र में बिजली और जरूरी आपूर्तियों के खत्म हो जाने के कारण संकट में घिरी एक चीनी नौका की मदद के लिए आज भारतीय नौसेना का एक पोत आगे आया।

नौसेना  अधिकारियों ने बताया कि अदन की खाड़ी में जलदस्यु (पायरेसी) रोधी गश्त पर निकले आईएनएस तेग ने आज सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर सलालाह से करीब 400 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में एक नौका से मदद की पुकार सुनी। अधिकारी ने बताया कि नौका में बिजली सेवा बाधित हो गई थी। उन्होंने बताया कि आईएनएस तेग ने बिजली आपूर्ति बहाल करने में सहायता दी और उन्हें 10 दिन के लिए आपूर्ति (राशन-पेयजल) उपलब्ध कराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News