भारतीय फिल्मों पर पाबंदी के बाद पाक सिनेमा उद्योग बुरी तरह प्रभावित

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2016 - 11:31 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार ने आज कहा कि यहां भारतीय फिल्मों के दिखाए जाने पर रोक लगने से पाकिस्तान का सिनेमा उद्योग ‘बुरी तरह प्रभावित हुआ है’।  समाचार पत्र ‘डॉन’ ने अपने संपादकीय में कहा, ‘‘राजनीतिक चिंताएं निश्चित तौर पर वाजिब हैं, लेकिन ये दोनों तरफ फायदा पहुंचाने वाले सांस्कृतिक आदान-प्रदान की कीमत पर नहीं आनी चाहिए।’’  

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढऩे के बाद ‘पाकिस्तान फिल्म एग्जिबिटर एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन’ ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी। इससे पहले इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ (इम्पा) ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर रोक लगाई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News