क्‍विज जियोपार्डी में भारतीय-अमरीकी ध्रुव ने मारी बाजी

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 05:39 PM (IST)

न्‍यूयार्कः भारतीय मूल के अमरीकी किशोर ने लोकप्रिय क्विज में 100,000 डॉलर की राशि जीती है। आइवी लीग ब्राउन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले ध्रुव गौर ने दो दिवसीय क्‍विज के फाइनल राउंड में जीत हासिल कर चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया। जियोपार्डी न्यूज रिलीज के अनुसार, गौर ने जीत में मिली राशि को लेकर अपनी योजनाएं साझा की। उन्‍होंने बताया, ‘मैं इसे सहेज कर रखूंगा ताकि आगे चलकर जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग कर सकूं। मेरा छोटा भाई निवेश में रुचि रखता है। इसलिए इसमें से थोड़ा सा मैं उसे दूंगा ताकि वह स्‍टॉक मार्केट में लगा सके।‘

2017 एडिशन में तीसरे स्‍थान पर रहे विराज मेहता सुर्खियों में छा गए थे क्‍योंकि शो के होस्‍ट द्वारा लिए जा रहे इंटरव्‍यू के बीच जान बूझकर या गलती से मेहता ने अपनी मिड्ल फिंगर को दिखाया था। इससे पहले 2001 में भारतीय मूल की अमेरिकी विनित कैलाशनाथ ने कॉलेज चैंपियनशिप जीता था। हाईस्‍कूल के लिए टीन चैंपियनशिप में शरत नारायण ने 2016 में 100,000 डॉलर की राशि जीती थी। दो और भारतीय अमेरिकी युवा इस टीन चैंपियनशिप को जीत चुके हैं।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News