अमरीका के खिलाफ 16 केस दर्ज करवाएगा भारत

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2016 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू.टी.ओ.) की संधियों को नहीं मानने के कारण अमरीका के खिलाफ 16 केस दर्ज कराएगा । सरकार ने बुधवार को संसद में बताया कि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अमरीका के कुछ कार्यक्रम वैश्विक नियमों के खिलाफ  हैं । राज्यसभा में पूछे गए एक प्रश्न कि क्या केंद्र सरकार डब्ल्यू.टी.ओ. की संधियों को नहीं मानने के कारण अमरीका के खिलाफ 16 केस दर्ज कराने जा रही है, के उत्तर में वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने बताया, ‘‘यह सच है, भारत ऐसा मानता है कि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अमरीका के कुछ कार्यक्रम वैश्विक नियमों के खिलाफ हैं । खास तौर पर जी.ए.टी.टी.-1994 के तहत आने वाले नियमों के खिलाफ ।’’

अमरीकी रिपोर्ट दूसरे देशों पर दबाव बनाने का तरीका 
उन्होंने कहा, ‘‘अमरीका द्वारा अपने ट्रेड एक्ट, 1974 के अंतर्गत जारी स्पैशल 301 रिपोर्ट एक तरह का ट्रिप्स (ट्रेड रिलेटिड आसपैक्ट्स ऑफ  इंटेलैक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स) समझौते से आगे बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण बढ़ाने के लिए दूसरे देशों पर दबाव बनाने का तरीका है। यह रिपोर्ट डब्ल्यू.टी.ओ. मानकों के अनुरूप नहीं है । गत माह अमरीका की वार्षिक 301 रिपोर्ट में कहा गया कि भारत और चीन को आई.पी.आर. के लिए निगरानी सूची में प्राथमिकता में रखा गया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News