भारत आठ प्रतिशत की दर से तरक्की कर सकता है, अमेरिका क्यों नहीं: ट्रंप

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2016 - 01:21 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने धीमी आर्थिक प्रगति के लिए आज राष्ट्रपति बराक आेबामा की आलोचना की और कहा कि जब भारत जैसा बड़ा देश आठ प्रतिशत की विकास दर से बढ़ सकता है तो अमेरिका क्यों नहीं।  

ट्रंप का यह बयान मैनचेस्टर, न्यू हैंपशायर में एक चुनावी रैली में आया। इससे कुछ घंटे पहले ही ताजा आंकड़ों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था का इस साल की तीसरी तिमाही में 2.9 प्रतिशत विकास होने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि आेबामा अमेरिका के पहले एेसे राष्ट्रपति हैं जिनके शासनकाल में देश की आर्थिक विकास दर किसी भी साल तीन प्रतिशत से अधिक नहीं हो पाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News